मुस्लिमों को मायावती की बड़ी सलाह, सावधान रहें मुस्लिम समाज

img

उत्तर प्रदेश॥ नागरिकता संशोधन एक्ट की वजह से देश और प्रदेश में चारों ओर हंगामा मचा हुआ है। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज मुस्लिमों को सलाह देते हुए कहाकि मुस्लिम समाज के लोग सावधान रहें।

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, जिसमें यह मांग की कि केन्द्र सरकार नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी को लेकर खासकर मुस्लिमों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करें। उन्होंने कहाकि उनको पूरे तौर से सन्तुष्ट भी करना चाहिए तो ये बेहतर होगा।

मुस्लिम समाज को एक बड़ी सलाह देते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें। कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनैतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं। पूरे प्रदेश में बीते 4 दिनों में हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों में 879 उपद्रवियों को अरेस्ट करते हुए 5332 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पढ़िए-झारखंड चुनाव में हार के बाद BJP ने लिया बड़ा फैसला, आननफानन में कर दिया ये काम, पार्टी में मचा…

इससे पहले बीएसपी अध्यक्ष ने बताया कि नागरिकता एक्ट के विरूद्ध प्रदर्शनों के दौरान यूपी समेत देशभर में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। बीएसपी हमेशा हिंसक प्रदर्शन के विरूद्ध रहती है, ऐसे में यूपी सहित अन्य हिस्सों में जल रही हिंसा की आग दुखद है। पार्टी अरेस्ट लोगों के साथ खड़ी है। लेकिन इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें। कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनैतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं।

Related News