अगर आप डिफेंस सर्विसेज में इंट्रेस्ट रखते हैं तो आपने एनडीए और CDS के बारे में जरूर सुना होगा। एनडीए के बारे में तो बहुत सारे लोगों को पता भी है कि कैसे सिलेक्शन होता है और उसका पूरा प्रॉसेस क्या होता है। मगर CDS यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज इसके बारे में बहुत सारे लोगों को आइडिया नहीं है। बहुत सारे लोगों को यह भी नहीं पता है कि आखिर CDS में भर्ती कैसे होते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि एनडीए के अलावा आप ऑफिसर कैसे सेना में बन सकते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
यदि आप इसका एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, पास कर लेते हैं तो आपको इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी इसमें आपको ऑफिसर बनने का मौका मिल सकता है। सबसे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बता देते हैं। यानी कि कौन से ऐसे उम्मीदवार हैं जो इस एग्जाम का हिस्सा बन सकते हैं। नंबर वन पॉइंट यह कहता है कि जो भी अप्लाई कर रहा है वह भारत का निवासी हो। यानी कि आप इंडियन सिटीजन होने चाहिए। यह पहली एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। उसके बाद यह बहुत जरूरी है कि आपने ग्रेजुएशन कर लिया हो या फिर आप ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में हैं।
इसके बाद इस एग्जाम के लिए जो मिनिमम एज लिमिट है वह 19 साल है। आपको इस बात का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखना है और जो मेल कैंडिडेट है उनकी लंबाई कम से कम 30 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
अगर आपको इस एग्जाम में सिलेक्ट होना है तो आपको तीन चरणों से होकर गुजरना होगा। यानी कि पहला रिटन एग्जाम, दूसरा एसएसबी इंटरव्यू और तीसरा है मेडिकल एग्जाम।
--Advertisement--