Dr. Sonelal Patel के नाम से मेडिकल कॉलेज और Raja Pratap Bahadur Singh के नाम पर जिला चिकित्सालय

img

प्रतापगढ़। जनपद का नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज डॉ सोनेलाल पटेल (Dr. Sonelal Patel) और जिला चिकित्सालय राजा प्रताप (Raja Pratap Bahadur Singh) बहादुर के नाम से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा यह निर्णय लिए गया है। बताते चलें कि राजा प्रताप बहादुर के नाम पर ही जनपद का नामकरण हुआ था। योगी सरकार के इस निर्णय से जिले में खुशी की लहर है। भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के नेताओं ने सीएम योगी के प्रति आभार जताया है। 

Dr. Sonelal Patel

 

जिला चिकित्सालय राजा प्रताप बहादुर (Raja Pratap Bahadur Singh) के नाम से किये जाने पर पसननता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता राजा अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम योगी द्वारा जिला चिकित्सालय का नामकरण राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय पर किया जाना स्वर्गीय राजा साहब के प्रति सम्मान है। यह राजा साहब को चाहने वालों के लिए बड़ी उपलब्धि है। (Dr. Sonelal Patel)

raj pratap bahadur - Dr. Sonelal Patel

इस मौके पर प्रतापगढ़ सिटी स्थित किले में राजा अनिल प्रताप सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। प्राचार्य डॉ भानु सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, शिव कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शुभचिंतकों ने चिकित्सालय का नाम राजा प्रताप बहादुर (Raja Pratap Bahadur Singh) चिकित्सालय किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। (Dr. Sonelal Patel)

इसी तरह सदर विधायक राजकुमार पाल ने भी योगी सरकार द्वारा नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज डॉ सोनेलाल पटेल (Dr. Sonelal Patel) और जिला चिकित्सालय राजा प्रताप बहादुर (Raja Pratap Bahadur Singh) किये जाने पर सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के प्रयास से सीएम योगी ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज किया है। यह समाज के श्रमिक तबके का सम्मान है।

वायरस ने फिर मचाई तबाही- लगा देश भर में 14 दिनों का लॉकडाउन, सोमवार से रहेगा सब कुछ बंद

Related News