मेरठ: पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान तो युवक ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, जानें पूरा मामला

img

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मॉडिफाइड बुलेट का चालान कटने से नाराज युवक और उसके परिवार वालों ने चौराहे पर ही जमकर हंगामा काटा। युवक ने कमिश्नर चौराहे पर खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर एनकाउंटर की धमकी का आरोप लगाते हुए बवाल किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब तीनों के खिलाफ मामला कर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, मंगलवार को मेरठ के कमिश्नर चौराहे पर पति-पत्नी और एक बेटा पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कमिश्नरी कार्यालय के बाहर हंगामा होते देख पुलिस कर्मी दौड़कर पहुंचे।

Meerut

क्या है पूरा मामला?

हंगामा कर रहे युवक ने कमिश्नरी चौराहे पर ही खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने बमुश्किल हंगामा कर रहे परिजनों को हिरासत में लिया। परिजनों का आरोप है कि मवाना रोड थाना गंगानगर क्षेत्र का रहने वाला रोहित नाम का युवक 27 तारीख की सुबह 11:00 बजे मोटरसाइकिल से अपनी मां मुकेश देवी की दवाई लेने मेडिकल स्टोर गया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोहित को रोक लिया और उसकी मोटरसाइकिल का 16000 का चालान काट दिया जिस पर रोहित और पुलिसकर्मियों में बहस भी हुई। युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी और सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने युवक को एनकाउंटर की धमकी भी दी।

तीनों को हिरासत में लिया

इसके बाद मंगलवार की सुबह रोहित अपनी मां मुकेश देवी और पिता अशोक कुमार के साथ एसपी ट्रैफिक ऑफिस पहुंचा और कमिश्नरी चौराहे तीनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच रोहित ने अपने ऊपर तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और सिविल लाइन थाने भेज दिया। सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह का कहना है कि इनका 3 दिन पहले चालान किया गया था, गाड़ी सीज की गई थी, अनैतिक रूप से बुलेट में पटाखे वाला साइलेंसर लगाया गया था, हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों ने तीनों को हिरासत में ले लिया और सिविल लाइन थाने ले गए।

Related News