हिजाब पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, कहा- मुस्लिमों की निशानियां खत्म करना चाहती है भाजपा

img

कर्नाटक में नकाब/हिजाब को लेकर चल रहा विवाद देश-भर में फैल गया है। इस मतभेद को लेकर विपक्ष निरंतर भाजपा पर हमले कर रहा है। इस बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

Mata Vaishno Devi - Mehbooba Mufti

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे डर है कि भाजपा केवल हिजाब पर ही नहीं रुकेगी। वे मुस्लिमों की सभी निशानियों को नष्ट करना चाहती हैं। महबूबा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि केवल इंडियन मुस्लिमों का भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें भी भाजपा का होना चाहिए।

न्यूज एजेंसी के अनुसार श्रीनगर में रविवार को पीडीपी चीफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक मामला है मगर वे (बीजेपी) इसे एक सामुदायिक मामला बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सियासी मसला है। धारा 370 समाप्त करने से यह मसला सुलझा नहीं बल्कि और उल्झ गया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को आज नहीं तो कल इसे लेकर पाकिस्तान से चर्चा करनी पड़ेगी। यह सही है कि जितना जम्मू-कश्मीर में परेशानियां व खून बहता है उतना भाजपा को फायदा होता है।

आपको बता दें कि हिजाब मामले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि देश हर एक के लिए बराबर है आपको अधिकार है कि आप क्या पहनना, क्या खाना और कैसे रहना चाहता हैं, सबका अपना धर्म है, जो मज़हब पर हमला किया जा रहा है ये कुछ कट्टरपंथी हैं जो चाहते हैं कि ये करके वे इलेक्शन जीत जाए।

Related News