Mehbooba Mufti को फिर से हिरासत में लिया गया, ये वीडियो रहा सबूत

img

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को फिर से हिरासत में ले लिया गया है. इसका दावा उन्होंने खुद एक वीडियो के जरिए किया है. महबूबा (Mehbooba Mufti) ने वीडियो शेयर कर कहा है कि उन्हें श्रीनगर के घर में हिरासत में ले लिया गया है. महबूबा (Mehbooba Mufti) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं.

 

Mehbooba Mufti

वीडियों में आप देख सकते हैं कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) गेट खटखटाते हुए कह रही हैं, ‘दरवाजा खोलो, मुझे बाहर जाना है. मुझे पेपर्स दिखाइए कि किस कानून के तहत आपने मुझे हिरासत में लिया है?’ इस वीडियो में उनके कुछ सहयोगी भी नजर आ रहे हैं. महबूबा (Mehbooba Mufti) ने ये भी कहा कि उप-राज्यपाल और दूसरे लोग कहेंगे कि मुझे डिटेन नहीं किया गया था. किस तरह का मजाक है ये.’

Bharat Bandh: झुकी सरकार, अभी-अभी अमित शाह ने किसानों पर लिया ये बड़ा फैसला
अवैध हिरासत भारत सरकार का पसंदीदा तरीका

महबूबा (Mehbooba Mufti) ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘विरोध के किसी भी स्वरूप को दबाने के लिए अवैध हिरासत भारत सरकार का पसंदीदा तरीका बन गया है. मुझे एक बार फिर हिरासत में ले लिया गया है क्योंकि मैं बडगाम जाना चाहती थी, जहां पर सैकड़ों परिवारों को उनके घरों से निकाल दिया गया है.’ Mehbooba Mufti ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘भारत सरकार बिना कोई सवाल पूछे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर ज़ुल्म और अत्याचार करना चाहती है.’

बता दें कि पिछले साल अगस्त में मोदी सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था, तब जम्मू-कश्मीर के बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था. सरकार का कहना था कि ऐसा न करने पर वहां पर अस्थिरता फैलाई जा सकती है. महबूबा (Mehbooba Mufti) को इस साल अक्टूबर में नजरबंदी से रिहा कर दिया गया था. इसके बाद से ही वो मोदी सरकार पर हमलावर हैं.

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने किया ये काम तो देशवासी ही उड़ाने लगे मजाक

महबूबा (Mehbooba Mufti) ने अभी पिछले हफ्ते भी एक बार फिर खुद को नजरबंद किए जाने का आरोप लगाया था. उस वक्त अधिकारियों ने मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को श्रीनगर में अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने से रोक दिया था.

Bharat Bandh: झुकी सरकार, अभी-अभी अमित शाह ने किसानों पर लिया ये बड़ा फैसला
Bharat Bandh को लेकर स्मृति ईरानी ने कही चौंकाने वाली बात, कहा- सुधार किया जाएगा लेकिन॰॰॰
‘भारत बंद’ पर आ गया मोदी सरकार का बड़ा बयान, किसानों को लेकर कही ये बात
घर के पास भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, सुखी रहना चाहते हैं तो इन पौधों को लगाएं
ठंड के मौसम में बहुत जरूरी है आंखों के स्वास्थ्य की रक्षा, अपनाएं ये तरीके मिलेगा लाभ
भारत में 5G नेटवर्क को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात, लाखों भारतीयों को॰॰॰
किसान आंदोलन पर यूपी की सियासत गर्माई, अखिलेश सहित सपा नेताओं के इलाके सील
Related News