Google पर पुरुष इन 3 सवालों को सबसे अधिक करते हैं सर्च, पहले वाले का जवाब तो हर कोई जानना चाहता है

img

अजब-गजब॥ सेहत की बात हो या खूबसूरती बढ़ाने की, ज्यादातर लोग गूगल (Google) की सलाह पर आंख मूंद कर भरोसा कर लेते हैं। कोरोना के चलते पिछले कुछ समय से लोग अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर बिता रहे हैं।

search on google

ऐसे में वे अपनी हर परेशानी के हल करने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। हाल ही में frommars.com की तरफ से एक शोध किया गया है, जिसमें पता चला है कि पुरुष गूगल (Google) पर सबसे अधिक क्या सर्च करते हैं। आईय जानते हैं मर्दों से जुड़े वो 3 सवाल, जिनके जवाब वो गुपचुप तरीके से अकेले गूगल से पूछते हैं।

पुरुष google पर क्या सर्च करते हैं?

पिछले दिनों frommars.com की ओर से एक रिसर्च की गई है, जिसमें पता चला है कि मर्द सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं। हालांकि। ये सभी 3 बातें पुरुषों के सबसे बड़े 3 मिथक हैं और इनसे दूर ही रहना उनके लिए बेहतर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोशल-मीडिया पर पुरुषों की से’क्स लाइफ से लेकर उनके बालों के झड़ने तक कई गलत बातें हैं। इनका पालन करने वालों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में प्रचलित सामान्य बातें-

  • प्रतिवर्ष 68,600 लोगों ने गूगल (Google) पर सर्च किया कि क्या कमजोर इरेक्शन नपुंसकता की निशानी है या कहीं नपुंसक है?
  • प्रतिवर्ष औसतन 68,400 लोगों ने गूगल (Google) पर सर्च किया कि क्या शेविंग से आपकी दाढ़ी के बाल ज्यादा बढ़ते हैं।
  • 51 हजार लोगों ने गूगल (Google) पर सर्च किया कि वर्कआउट के तुरंत बाद प्रोटीन लेना चाहिए या कौन सा प्रोटीन खाना चाहिए।
Google Map में ऐड हुआ नया फीचर, बतायेगा आपके क्षेत्र में कहां है कोरोना
चीन की कंपनियों को लगेगा तगड़ा झटका, मुकेश अंबानी ने Google से मिलाया हाथ और कर दिया इतना बड़ा ऐलान
Google क्रोम से ज्यादा FAST चलते हैं ये 3 ब्राउजर, आपने USE किया क्या
Related News