Men’s Secret: पति ने 3 साल तक छिपाए रखा ये गहरा राज, खुलासा हुआ तो पत्नी के सामने फूट-फूट कर रोया

img

कोई भी महिला खुद को तभी पूर्ण मानती है जब वह मां बनती है। शादी के बाद हर महिला मां और पुरुष पिता बनना चाहता है। ऐसे में यदि किसी वजह से घर में संतान पैदा न हो तो कपल को खुद तो काफी तनाव होता ही है। वहीं उसे घर परिवार में भी काफी ताने सुनने को मिलते हैं। महिला को बांझ, और पुरुष को नपुंसक कहा जाने लगता है। ऐसे में उन्हें हर जगह शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। वहीं फैमिलीमें बेटा या बेटी आने से खालीपन दूर हो जाता है और जिंदगी के मायने बदल जाते हैं। (Men’s Secret)

बता दें कि जब काफी कोशिशों के बाद भी कपल्स को संतान नहीं होती है तो पति-पत्नी फर्टिलिटी टेस्ट कराते हैं तब उन्हें इसकी वजह का पता चलता है। ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के रहने वाले डेविड हॉज के साथ। शादी के बाद डेविड और उनकी पत्नी की इच्छा थी कि वे अब माता-पिता बन जाये लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी। इस पर उन्होंने डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट कराया तो जो रिजल्ट उनके सामने आया उसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।(Men’s Secret)

जांच में पता चला कि उनके सीमेन में स्पर्म नहीं है और वे कभी पिता नहीं बन पाएंगे। ये सुनकर डेविड काफी घबरा गए। डर और शर्मिंदगी की वजह से उन्होंने ये बात अपनी पत्नी और दुनिया को नहीं बताई। काफी वक्त तक वो बेहद तनाव में रहे और एक दिन उन्होंने वाइफ के सामने राज खोल दिया और फूट-फूट कर रोये। एक रिपोर्ट के अनुसार डेविड ने कहा, साल 2015 में मैं और मेरी वाइफ संतान के लिए कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा हमने लैब में जांच कराई। इसके बाद मुझे जो पता चला उससे मेरी दुनिया खत्म हो गई। हमारे चचेरे भाई बहनों के बच्चे हो चुके थे और मैंने भी बच्चे को लेकर बहुत से ख्वाब संजोए थे।(Men’s Secret)

डेविड कहते हैं कि पिता बनना मेरी सबसे बड़ी तमन्ना थी लेकिन डॉक्टर के इनकार ने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया, मैं काफी रोया, मैं अपनी वाइफ के सामने फूट-फूटकर रोता था क्योंकि वो मां बनने के लिए परेशान थी।।। डॉक्टर ने डेविड से कहा कि अगर उन्हें फिर भी संतान चाहिए तो उन्हें स्पर्म को टेस्टिस से ऑपरेशन के जरिए बाहर निकालना होगा और फिर वाइफ के शरीर में उसे इम्प्लांट कराना होगा।

डेविड ने बताया, ‘ये बात मैंने अपनी वाइफ, फैमिली मेंबर्स के अलावा हर किसी से 3 साल तक छिपाए रखी।’ उन्होंने कहा मैं थोड़ा शर्मिंदा था, मैंने इस तरह की प्रॉब्लम के बारे में कभी भी किसी से नहीं सुना था और ऐसा मेल इनफर्टिलिटी के एक 2 फीसदी मामलों में ही पाया गया था, मुझे नहीं पता था कि ये सुनने के बाद लोग इस पर कैसे रिएक्शंस देंगे।'(Men’s Secret)

VIDEO: पहले लड़की को पकड़ा… फिर घसीटा और जबरन की ऑटो में बैठाने की कोशिश, पुलिस ने किया अरेस्ट

Teacher ने क्लास में उतरवाए दलित छात्रा के कपड़े, लड़की ने खुद को लगाई आग, मौत

Related News