मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन प्रदेशों में खूब बरसेंगे बादल

img

मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। साउथ अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है, और इसके चलते साउथ अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

HEAVY RAIN

बताया जा रहा है ये एक अवसाद में बदलकर तेज हो सकता है और पश्चिम नॉर्थ-वेस्ट दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है। ऐसे में इसके असर के चलते आने वाले दो दिन तक तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में तूफानी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

आप सभी को बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व बंगाल पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। ऐसे में आने वाले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के भिन्न भिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Related News