मौसम विभाग का अलर्ट इन इलाकों में होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली समेत नॉर्थ इंडिया में मंगलवार को हल्की बारिश हुई है। कई जगह तूफानी हवाओं का भी जोर रहा। इसके बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की, लेकिन हवा की गुणवत्ता में बेहद सुधार दर्ज हुआ। वही सुबह घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। तो वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में जमकर बर्फबारी ने नॉर्थ इंडिया के अन्य मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। आईएमडी ने बुधवार को भी पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ ही इस हफ्ते के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने के कारण ठंड के दोबारा जोर पकड़ने का अनुमान जताया है।

भारतीय मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि, दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के बावजूद पूरा दिन आसमान में छाए रहे बादलों ने ग्रीनहाउस गैसों को हवा की निचली परत में ही बनाए रखा। इससे राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

पढ़िएःइस शक्तिशाली देश ने छोड़ा अमेरिका का साथ, कहा- ईरान मेरा छोटा भाई, अब ट्रंप की…

हालांकि अधि़कत़म Temperature (19 डिग्री) साल के इस वक्त के हिसाब से सामान्य ही रहा। हवा की गुणवत्ता भी बारिश के चलते सुधरकर 254 एक्यूआई पर आ गई है। अब अगले 48 घंटों में दिल्ली एनसीआर सहित यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले और बारिश हो सकती है। विभाग ने 12 और 14 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी बारिश की आशंका जताई है।

Related News