मौसम विभाग की चेतावनी- अचानक बिगड़ गया मौसम का मिजाज, अब इलाकों में पड़ेगी गलन वाली ठंड

img

नैनीताल॥ जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में एक बार फिर बर्फबारी और भारी बारिश के आसार दिख रहे है। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शहर में कई जगहों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8 बजे पालम में विजिबिलिटी 200 मीटर और सफदरजंग में 300 मीटर दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी के साथ 188 रहा।

बता दे कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी हो चुकी है। उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी हिमपात हुआ है। वहां पहाड़ियां बर्फ से पटी हुई हैं। जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। प्रशासन द्वारा हाईवे से बर्फ हटाने की कोशिशें जारी हैं।

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की वजह से करीब 440 गांवों में बिजली आपूर्ति अभी तक ठप है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और ओडिशा में घने कोहरे की संभावना जताते हुए ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस मौसम की पहली बर्फबारी में एक बुजुर्ग की मौत का मामला भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है।

पढि़ए-पाकिस्तान के आबिद अली ने कर दिया वो काम जो आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया!

Related News