Metro Coach : मेट्रो के कितने कोच कानपुर पहुंचे और किस तरह ?

img

कानपुर :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तरह कानपुर में भी मेट्रो का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है ! वहाँ मेट्रो की रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है ! अब मेट्रो के डिब्बे भी कानपुर पहुँचने लगे हैं ! कानपुर की पहली मेट्रो रेल के कोच मंगलवार सुबह शहर आ गए। मेट्रो कोच लेकर आ रहे तीनों ट्रेलर सोमवार रात को रायपुर (कानपुर देहात) पहुंच गए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात दबाव होने के कारण भारी भरकम ट्रेलरों को वहीं खड़ा करा दिया गया था। बुधवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के एमडी कुमार केशव कानपुर आकर फिनिशिंग का काम कराएंगे।

operation of metro

सांवली (गुजरात) के कारखाने से छह दिन पहले तीनों कोचों को अलग-अलग ट्रेलर से भेजा गया था। राजस्थान, आगरा होते हुए तीनों ट्रेलर सोमवार रात करीब आठ बजे कानपुर देहात पहुंच गए थे। इन्हें हाईवे के किनारे खड़ा किया गया था। इन ट्रेलरों के आगे-आगे आ रहे अधिकारियों ने पूरे रूट का जायजा लिया।

मेट्रो के सूत्रों के अनुसार यह पहली खेप आने से जो सिलसिला शुरू हुआ है वह लगातार चलता रहेगा ! अगले दो महीनों में पर्याप्त संख्या में मेट्रो के कोच कानपुर पहुँच जांयगे ! मेट्रो की पटरिओं और बिजली की लाइन का भी काम तेजी से चल रहा है ! इन सभी कामों के नवंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है ! दिसंबर में मेट्रो का संचालन प्रस्तावित है !

Related News