माइकल वॉन ने इस क्रिकेटर को बताया महेन्द्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

img

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को CSK के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बताया है। वॉन ने एक खेल वेबसाइट से बातचीत में कहा कि आप कह सकते हैं कि धोनी 2-3 साल और खेलेंगे।

Dhoni

वॉन (Wan) ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, वो इससे लंबा शायद ही खेलें। ऐसे में टीम को अभी से इस बात पर विचार करना चाहिए कि किस खिलाड़ी के आस-पास नई टीम गढ़ी जा सकती है। मेरी नजर में रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी अगुआई में CSK की नई टीम बनाई जा सकती है। वो गेंद, बल्ले के साथ फील्डिंग में भी टीम के काम आते हैं।

माइकल वॉन ने कहा कि जडेजा बैटिंग क्रम में ऊपर खेल सकते हैं। वो नई गेंद से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मेरे लिए जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं कि जिसे आप कह सकते हैं कि आपको चार या पांच नंबर पर बैटिंग करनी है। विपक्षी टीम को देखते हुए उनसे आप गेंदबाजी की शुरुआत करा सकते हैं। उन्हें अहम फील्डिंग पोजीशन पर आप लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि IPL 2021 के 12वें मुकाबले में CSK ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हराया। इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई ने फाफ प्लेसिस के 33, मोईन अली के 26 और रायडू के 27 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

 

Related News