Mid Day Meal : बच्चों का खाना खा ले रहे थे हेडमास्टर, ऐसे हुआ जालसाजी का खुलासा

img

महाराजगंज। उत्‍तर प्रदेश के महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। ये मामला मिड दे मील के खाद्यान्न को स्कूल की बजाय घर ले जाने के आरोप में हुई विभागीय जांच के बाद दर्ज कराया गया। बताया जा रहा है कि कोटेदार के घर से एमडीएम का खाद्यान्न पिकअप पर लाद कर प्रधानाध्यापिका के घर की तरफ ले जाया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने खाद्यान्न समेत पिकअप को पकड़ लिया कर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद उन्होंने खाद्यान्न व पिकअप को पुलिस के हवाले कर दिया।

Mid Day Meal

इस मामले में हुई जांच के बाद ने बीएसए ओमप्रकाश यादव ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित दिया था और मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया था। ये पूरा मामल बीते 13 मार्च का है। बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम मैनहवा के कासिमपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगा था कि वह स्कूल में बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले राशन को पिकअप पर लदवा कर अपने घर भेज रही थी तभी रास्ते में ग्रामीणों ने पिकअप सहित खाद्यान्न पकड़ लिया।

मामला संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन बीएसए ओपी यादव ने बीईओ व एमडीएम के जिला समन्वयक को जांच का आदेश दे दिया था। इसके बाद जांच टीम प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि बच्चों को फल और दूध नहीं दिया जा रहा है। एमडीएम पंजिका की पड़ताल करने पर पता चला कि कूटरचित ढंग से स्कूल में बच्चों की संख्या 36 से बढ़ाकर 108 कर दी गई थी।

Related News