Milawat: खबर पढ़कर दहल जाएंगे आप, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नमक में बालू-मोरंग की मिलावट!

img

लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pmgkay Scheme) के तहत मिलने वाले निःशुल्क खाद्यान्न योजना के नमक में मिलावट (Milawat) की खबरें आ रही हैं। कोरोना काल के दौरान से गरीबों को सरकारी कोटे से दिए जानें नि:शुल्क खाद्यान्न उनके लिए गंभीर बीमारी की वजह बन रहे हैं। सरकारी कोटे से मिल रहे नमक बालू और मोरंग की मिलावट देखी जा रही है। इस बात की शिकायत कई गरीब उपभोक्ताओं ने की है। उपभोक्ताओं की शिकायत की पुष्टि करने के लिए नरहरिया, चिकवा टोला मोहल्ले में कई घरों से सरकारी नमक का पैकेट लेकर जब उसे पानी में घोला गया तो नमक तो घुल गया लेकिन पानी को छानने के बाद उसमे से अच्छी खासी मात्रा में मोरंग और बालू के कण मिले। ये देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गयीं।

Government salt - Pmgkay Scheme - Milawat

सरकारी कोटे पर बंटने वाले इस नमक की आपूर्ति नेफेड (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India) नाम की संस्था द्वारा भारत सरकार को किया जा रहा था। नमक के पैकेट पर खाद्य सुरक्षा गारण्टी की मुहर लगी है और केवल सरकारी आपूर्ति के लिए है। इसके साथ ही नमक के हर पैकेट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगो आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है, उनका प्रचार हो रहा है। वहीं पैकेट पर सोच ईमानदार, काम दमदार का स्लोगन भी छपा है। (Pmgkay Scheme)

अधिकारी बोले- मामले की जांच की जाएगी 

बता देने कि पुरानी बस्ती क्षेत्र के नरहरिया में तमाम परिवार ऐसे हैं जो निःशुल्क खाद्यान्न योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। यहां के अधिकतर घरों में सरकारी नमक (Government salt) का इस्तेमाल किया जाता है। कई लोगों की मौजूदगी में नमक का पूरा पैकेट फाड़कर इसे पानी में डाल दिया गया और चम्मच से पानी चलाया गया। पानी में डालने के बाद नमक तो पूरी तरह घुल गया लेकिन जब पानी को छाना गया तो जो कुछ निकलकर सामने आया उसे देखकर आसपास मौजूद लोग दंग रह गए। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह से बात की गई तो उन्होने कहा कि मामला गंभीर है। इस जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। (Pmgkay Scheme)

Baba Vanga: भविष्यवाणी- 2022 में होगी पृथ्वी की बर्बादी की शुरूआत! आएंगी ये 3 आफतें

Related News