BJP के इस बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री का हुआ कोरोना से निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

img

कोरोना वायरस बुधवार देर शाम एक और मंत्री की जान ले गया । मोदी सरकार ने लोकप्रिय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी को खो दिया । सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उनका इस समय एम्स में इलाज चल रहा था ।

Suresh Angadi

यहां हम आपको बता दें कि सुरेश अंगड़ी का कर्नाटक के बेलगाम से भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे । वह बेलगाम से लगातार चार बार लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे थे। अंगड़ी कर्नाटक में काफी लोकप्रिय थे । कर्नाटक में भाजपा को बढ़ाने में अंगड़ी का विशेष योगदान रहा है । सुरेश अंगड़ी कोरोना की वजह से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं।

इससे पहले अशोक गस्टी की पिछले दिनों कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. वह राज्यसभा के सांसद थे। रेल राज्य मंत्री के कोरोना से निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की।

Related News