आयुष मंत्रालय ने जारी किया ये नंबर, फोन मिलाएं और कोरोना से संबंधित लें निशुल्क सलाह

img
नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच आयुष मंत्रालय ने लोगों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14443 की शुरुआत की है। इस नंबर पर लोग होम्योपैथी, आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी और सिद्धा चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित सहायता ले सकते हैं। यह हेल्पलाइन सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक सातों दिन लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस नंबर पर आयुष विशेषज्ञ लोगों को सुझाव देंगे।

हेल्पलाइन सेवा अभी हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध

 आयुष मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हेल्पलाइन सेवा अभी हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। आने वाले समय में इस हेल्पलाइन नंबर पर अन्य भाषाओं में भी सुविधा मौजूद होंगी।

एक समय पर 100 कॉल लेने की सुविधा

हेल्पलाइन 14443 की सुविधा गैर सरकारी संस्था प्रोजेक्ट स्टेप वन के सहयोग से शुरू किया गया है। इस हेल्पलाइन में एक समय पर 100 कॉल लेने की सुविधा है, जिसकी संख्या आवश्यकता अनुसार भविष्य में बढ़ाया जाएगा। कोरोना काल में कई लोग आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वस्थ हुए हैं। आयुष मंत्रालय हल्के और एसिम्पोमैटिक कोरोना मरीजों के लिए आयुष 64 और काबासुरा कुडनीर नाम की दवा भी 25 स्थानों पर निशु्ल्क उपलब्ध करा रहा है।
Related News