मेडिकल साइंस का चमत्कार: गर्भाशय में नहीं बल्कि महिला के लीवर में पल रहा था बच्चा

img

नई दिल्ली। मेडिकल साइंस में अक्सर कोई न कोई चमत्कार होता रहता है जिसे सुनकर डॉक्टर्स तक हैरान रह जाते हैं। कनाडा में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिल रहा है जहां डॉक्टरों ने पाया है कि एक महिला के लीवर में बच्चा पल रहा था। यह सब उस वक्त हुआ जब लगातार हो रही ब्लीडिंग से परेशान महिला डॉक्टर को दिखाने पहुंची। डॉक्टरों ने जब महिला की जांच की तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि महिला के लीवर में बच्चा पल रहा है।

MEDICAL SCIENCE

एक रिपोर्ट के मुताबिक मामला कनाडा के मैनिटोबा स्थित एक अस्पताल की है। यहां के एक डॉक्टर माइकल नार्वे ने एक सोशल स्पेस में बोलते हुए इस बात का जिक्र किया कि एक 33 साल की महिला को शुरुआती प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार दो हफ्तों तक ब्लीडिंग हो रही थी जिससे वह परेशान होकर अस्पताल पहुंच गयी, जहां डॉक्टरों ने उसका सोनोग्राफी कराया। जब उसकी रिपोर्ट आई तो डॉक्टरों ने देखा कि बच्चा उसके गर्भाशय में नहीं बल्कि लीवर में था।

डॉक्टर ने इस केस को दुर्लभ की श्रेणी में रखा। डॉक्टर ने महिला के परिजनों को बताया कि इस मामले में वह महिला की जान तो बचा सकते हैं लेकिन लीवर में बढ़ते हुए भ्रूण को नहीं बचा सकते। चूंकि बच्चा महिला की बच्चेदानी में नहीं था इसलिए उसे लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। डॉक्टर के मुताबिक ऐसा तब होता है संबंध बनाने के दौरान ही स्पर्म किसी तरह से महिला के लीवर में चला गया हो फिलहाल डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर बाद भ्रूण को लीवर से बाहर निकल लिया। इस दौरान महिला की जान बचा ली गई लेकिन भ्रूण पहले से ही लीवर के अंदर मर चुका था।

Related News