मिस्ड कॉल से हुआ युवक और युवती को प्यार, फिर जब मिले तो मामला पहुंच गया थाने

img
उज्जैन। शहर के समीपस्थ ग्राम बाढ़कुम्मेद निवासी एक युवक जोकि तलाकशुदा है,के पास एक मिस्ड कॉल आया। युवक ने  फोन लगाया तो दूसरी ओर एक युवती से बात हुई। युवती से युवक का प्रेमप्रसंग चल पड़ा और बात विवाह तक आ पहुंची।
Love was a missed call
15 दिन पूर्व नागपुर निवासी युवती उज्जैन आई ओर दोनों ने विवाह कर लिया। इनके विवाह के बीच मराठी भाषा आढ़े आ गई। संवाद की स्थिति न बनने के कारण युवती परेशान हो गई और वह थाने जा पहुंची।

युवक ने की पत्नी से मारपीट

महाकाल थाना पुलिस के अनुसार दोनों महाकाल दर्शन करने आए थे। यहां से हरसिद्धि मंदिर पहुंचे। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। भाषा की समस्या के कारण दोनों नहीं समझ पा रहे थे कि कौन क्या कह रहा है? युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट को देखकर लोग एकत्रित हो गए।

युवती के बयान लिए

लोगों ने समझा कि मामला छेड़छाड़ का है। इसलिए दोनों को पकड़कर थाने ले आए। यहां पुलिस ने एक मराठी भाषी को बुलाया और दुभाषिया बनाया,ताकि युवती की बात समझ सके। इसके बाद युवती के परिजनों को फोन पर सूचना दी। युवती के बयान लिखने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भिजवाया। परिजनों के आने पर उसे उनके साथ भेज दिया जाएगा।
Related News