गड़बड़झाला: युवक ने फर्जी नाम से 36 साल तक की नौकरी, अब 31 दिसंबर को हो रहा है रिटायर

img

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 36 साल तक फर्जी नाम से नौकरी करने वाला एक शख्स अब 31 दिसंबर को रिटायर होने वाला है। ये गड़बड़झाला जब सामने आया तो शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब इस पूरे मामले को लेकर गोरखपुर के जिलाधिकारी ने फर्जी नाम से नौकरी करने वाले व्यक्ति रवि प्रकाश चतुर्वेदी के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच के बाद 6 दिसंबर को ही शासन को रिपोर्ट भेज दी थी लेकिन किन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

dm office gorkhpur

मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के समाज कल्याण विभाग में तैनात आरोपी बड़े बाबू रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने अपनी नौकरी के 36 साल पूरे कर लिए और अब वह इसी महीने में वह रिटायर होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि रवि प्रकाश चतुर्वेदी जिस दूसरे व्यक्ति के नाम पर नौकरी कर रहा है वह उसके गांव का ही पड़ोसी है और उसका नाम रवि प्रकाश मिश्रा है। इस बात की शिकायत रवि प्रकाश मिश्र ने ही विभागीय अधिकारियों से की थी। रवि प्रकाश मिश्र कि शिकायत के अनुसार उनके नाम पर रवि प्रकाश चतुर्वेदी नौकरी कर रहे हैं।

शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मजिस्ट्रियल टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया। जांच में पाया गया कि 4 फरवरी 1985 को रवि प्रकाश मिश्रा के नाम से नियुक्ति पत्र जारी हुआ था लेकिन मिश्रा के नाम पर रवि प्रकाश चतुर्वेदी नौकरी कर रहा है। इस मामले को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच कराकर 6 दिसंबर को ही शासन को रिपोर्ट भेज दी है। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Related News