विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी से रुपयों की मांग, केस दर्ज

img

भोपाल॥ मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच साइबर क्राइम में तेजी से इजाफा हो रहा है। बदमाशों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपयों की मांग की जा रही है। ऐसा ही मामला अब निवाड़ी जिले में सामने आया है। यहां के विधायक अनिल जैन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। इसकी जानकारी लगते ही विधायक जैन ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

Anil jain

निवाड़ी थाना प्रभारी नरेन्द्र जैन के मुताबिक, विधायक अनिल जैन द्वारा रविवार देर रात शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा फेसबुक पर उनकी फर्जी आईडी बनाई और उनके नाम से लोगों को पैसों की मांग करते हुए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैसेज में पेटीएम एकाउंट का नम्बर भी दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

प्रदेश में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सिवनी जिले में एक सप्ताह पूर्व ही सिवनी तहसीलदार की फर्जी फेसबुक आईजी के माध्यम से एक पत्रकार से पैसों की मांग की गई थी। वहीं, 15 दिन पूर्व उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी का मामला भी सामने आए थे। इससे पहले रीवा जिले के देवतालाब क्षेत्र से भाजपा विधायक गिरीश गौतम के साथ ही यह घटना घट चुकी है। इन सभी मामलों में अभी तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Related News