पति की मौत के बाद भुखमरी की कगार पर पहुंच गया था ये परिवार, फिर मदद के लिए आगे आए ये विधायक

img

उत्तर प्रदेश ॥ यूपी में बलिया के रसड़ा में बीते दिनों में गांव सुल्तानपुर के रहने वाले राजमिस्त्री सुधाकर शर्मा की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। सुधाकर शर्मा अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला शख्स था, सुधाकर की मौत के बाद परिवार के ऊपर मानो दु:खों का पहाड़ टूट गया। एक ओर किसी अपने का जाना तो दूसरी ओर आर्थिक परेशानियां।

Uma Shankar

हालांकि इस बीच इस खबर की सूचना जैसे ही मायावती के एमएलए उमाशंकर सिंह को हुई तो उन्होंने सुधाकर की विधवा को सहायता के तौर पर 50,000 रुपए की नकदी प्रदान की। इस दौरान विधायक सुधाकर सिंह खुद पीड़ित घरवालों के यहां पहुंचे और परिवार वालों के साथ भेंट की।

सहायता राशि देने के साथ ही उन्होंने कहा कि वे परिवार के सुख और दुख दोनों में साथ हैं आगे भी परिवार की सहायता करते रहेंगे। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने एमएलए के इस कार्य की तारीफ की।

आपको बता दें कि रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से BSP, MLA उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और जनता की सहायता के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी की थी। इसके पहले भी एमएलए उमाशंकर ने मास्क, सैनिटाइजर के वितरण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

 

 

Related News