भीड़ ने स्कूल पर किया हमला, लगाया बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा

img

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने एक स्कूल में बच्चों का धर्म परिवर्तन कराये जाने का आरोप लगाया है। स्कूल को लेकर एक पर्चा भी प्रसारित किया जा रहा है। इस पर्चे में लिखा है कि आठ हिंदू बच्चों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बना दिया गया। धर्म परिवर्तन से नाराज हिन्दुओं की भीड़ स्कूल पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि इस भीड़ में हिंदूवादी संगठन के भी कुछ लोग शामिल थे, जिन्होंने स्कूल पर पत्थरबाजी और तोड़-फोड़ की। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जा रहा था जब स्कूल में बच्चे सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे थे।

converting

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने सोमवार सुबह विदिशा जिले के गंज बासौदा के सेंट जोसेफ स्कूल पर धावा बोल दिया। हालांकि, इस हमले में बच्चों व स्कूल स्टॉफ को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुई। सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना के बाद स्कूल मैनेजर ब्रदर एंटोनी ने बताया कि उनके स्कूल को लेकर कुछ पर्चे बाटें जा रहे हैं जिसमें लिखा है कि सेंट जोसेफ स्कूल में आठ हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया गया जबकि, वे छात्र हमारे स्कूल के नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि जो पत्र प्रसारित किया जा रहा है वह 31 अक्तूबर दिन रविवार का है। रविवार को स्कूल में छुट्टी रहती है। उन्होंने कहा कि पत्र देखने के बाद मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी जिस पर स्कूल में दो पुलिसवालों की तैनाती कर दी गयी।  इधर एसडीएम रोशन रॉय ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास भी किया। हालांकि भीड़ से पत्थर चलाए लेकिन कसी को कोई चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित हैं।

Related News