अब नहीं बचेंगे देश तोड़ने वाले लोग, मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए लागू कर दिया ये कानून

img

नई दिल्ली॥ अब देश को तोड़ने वाले लोग नहीं बच पाएंगे क्योंकि मोदी सरकार ने 6 महीनों के लिए खतरनाक कानून लगा दिया है। ये कानून सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) है जिसको असम राज्य में लगाया गया है।

हालांकि ये कानून वहां पहले से ही मौजूद है जिसकी समयावधि समाप्त हो गयी। अब इस इसकी अवधि को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है ताकि राज्य में मौजूद उग्रवादियों का पूरी तरह से सफाया हो सके।

17 मार्च को इस संबंध में सरकारी Notification जारी किया गया। राज्य में अफस्पा नवंबर 1990 से बना हुआ है। ये कानून सुरक्षाबलों को बिना किसी पूर्व नोटिस के अभियान चलाने और कहीं भी किसी को गिरफ्तार करने का अधिकार प्रदान करता है। Notification में कहा गया है कि बीते 6 महीने की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा में राज्य के कुछ खास हिस्सों में चरमपंथी तत्वों की मौजूदगी का संकेत मिला है।

पढ़िए-इन ब्‍लड ग्रुप वालों को हो रहा CORONA VIRUS, इस ग्रुप वालों को है सबसे ज्‍यादा खतरा

Notification के मुताबिक, वैसे तो कुछ चरमपंथी संगठनां के सदस्यों ने बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण किया है लेकिन कुछ अन्य संगठनों ने संशोधित CAA बनाए जाने की पृष्ठभूमि में स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास किया और गुमराह युवकों को अपने पाले में लाने की कोशिश की।

Related News