डेंगू पर बड़ा वार करने की तैयारी में मोदी सरकार, बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 9 प्रदेशों में॰॰॰

img

डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry ) ने बीते मंगलवार को नौ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के लिए विशेषषज्ञों की केंद्रीय टीमें प्रतिनियुक्त कर दीं।

Pm modi news

प्राप्त सूचना के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कदम हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में डेंगू के केसों को बढ़ते देख उठाया है। बताया जा रहा है एक्सपर्ट टीमों में नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल और नेशनल वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के अफसर शामिल हैं।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि राजधानी दिल्ली में डेंगू के हालात की समीक्षा करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया था कि डेंगू के सर्वाधिक एक्टिव केसों वाले प्रदेशों की पहचान करके वहां विशेषषज्ञों की टीमें भेजी जाएं।

आपको बता दें कि दिल्ली में इस साल अभी तक डेंगू के 1,530 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं और इनमें 1,200 से ज्यादा केवल अक्टूबर में रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली में एक महीने में डेंगू के मामलों की यह बीते 4 वर्ष में सबसे ज्यादा संख्या है।

Related News