अभी- अभी- मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 30 जून तक ये काम करने पर लगाया प्रतिबंध

img

कोविड आपदा की दूसरी लहर की वजह से भारत में अशांति फैली हुई है। ऐसे में मोदी सरकार ने 30 जून तक एक पाबंदी बढ़ा दी है ताकि कोरोना का जल्दी खात्मा किया जा सके।

Pm modi 2

जानकारी के मुताबिक सरकार ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया है। अवगत करा दें कि इंडिया ने भी बीते महीने 30 अप्रैल को उड़ान सेवाओं को लेकर जारी किए गए सर्कुलर में अंतर्राष्‍ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर लगाए गए बैन को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया था।

हालांकि सर्कुलर में इसकी सूचना भी दी गई थी कि कुछ महत्वपूर्ण मामलों में चुनिंदा रूट पर विदेशी उड़ान सेवाओं के लिए मंजूरी दी जा सकती है। सर्कुलर में बताया गया था कि ये प्रतिबंध इंटरनेशनल कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा। गौरतलब है कि बीते वर्ष 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को निलंबित कर दिया था।

25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था। तो वहीं कनाडा ने भारत और पाकिस्तान की तरफ से आने वाले यात्री विमानों के आगमन पर लगे प्रतिबंध को 30 दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय़ लिया है।

Related News