Corona Virus से निपटने के लिए मोदी सरकार गंभीर, उठाए ये 3 बड़े कदम

img

नई दिल्ली॥ चाइना सहित कई देशों के लिए घातक बन चुके Corona ViruS ने अब दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में दस्तक दे दी है। यूपी के आगरा में Corona ViruS के 6 संदिग्ध मामले मिले हैं। इन लोगों के जांच के नमूने अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी , पुणे भेजे गए हैं। अब तक हिंदुस्तान में कुल 28 Corona ViruS के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं, देश में Corona ViruS के बढ़ते केसों ने मोदी सरकार को चिंता में डाल दिया है। यही कारण है कि सरकार ने इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। आई जानते हैं कि सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए कौन से कदम उठाए गए हैं।

1- दिल्ली सहित सभी राज्य सरकारों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने हॉस्पिटल्स में आइसोलेशन और ट्रीटमेंट के इंतजाम रखे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को वहां भेजा जा सके।

2- Corona ViruS को लेकर लोगों के बीच जन जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। कोई केस कम्युनिटी में आगे न बढ़ने पाए इसलिए कलस्टर एप्रोच पर काम किया जा रहा है। जिसके चलते 3 किलोमीटर के दायरे में डोर-डोर लोगों से बातचीत की जा रही है।

पढ़िए-कोरोना की भारत में दस्तक के बीच प्रधानमंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

3- सर्विलांस अफसरों के साथ डॉक्टरों की टीम को भी लगाया जा रहा है। दोनों के बीच तालमेल को मजबूत किया जा रहा है।

Related News