असम सरकार के इस कदम पर घिरी मोदी सरकार, कांग्रेस ने कहा – मोदी हैं तो यही मुमकिन है

img

नई दिल्ली। देश के दो राज्यों असम और मिजोरम में जारी तनाव शर्मसार करने वाली स्थिति में पहुंच चूका है। असम सरकार ने राज्य के लोगों के लिए यात्रा परामर्श जारी कर अशांत परिस्थितियों के मद्देनजर मिजोरम की यात्रा से बचने और वहां काम करने वाले और रहने वाले लोगों से अत्यंत सावधानी बरतने को कहा है।

कांग्रेस ने असम सरकार के इस कदम को देश को शर्मसार करने वाला करार दिया है। आजादी के बाद देश में शायद किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया यह पहला परामर्श है।

असम के गृह सचिव एमएस मणिवन्नन द्वारा गुरुवार को राज्य के नागरिकों के लिए एक यात्रा परामर्श जारी किया गया, जिसमे कहा गया है कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए असम के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मिजोरम की यात्रा न करें क्योंकि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि असम के लोगों को कोई भी खतरा उत्पन्न हो।

कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने असम सरकार द्वारा राज्य के लोगों को मिजोरम की यात्रा से बचने के लिए जारी किये गए परामर्श को देश के लिए शर्मसार करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश में यह सब मुमकिन है, जब नरेंद्र मोदी हों। आज देश के एक राज्य को अपने यहां के लोगों को दूसरे राज्य की यात्रा को लेकर एक परामर्श जारी करना पड़ा है।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश के इतिहास में सबसे शर्मसार करने वाला दिन। जब देशवासी एक प्रांत से दूसरे प्रांत में न जा पाएं, तो क्या मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार है? मोदी हैं तो यही मुमकिन है।’ सुरजेवाला ने गत दिनों दोनों राज्यों में हुए हिंसक संघर्ष के बाद भी केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया था।

उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद राज्यों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विवाद होते रहे हैं। लेकिन शायद यह पहली बार हुआ है कि एक राज्य को अपने यहां के लोगों को दूसरे राज्य की यात्रा को लेकर एक परामर्श जारी करना पड़ा है। असम में बीजेपी की सरकार है।

Related News