लॉकडाउन से इनकार के बाद मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 31 अक्टूबर तक दी ये छूट

img

पीएम मोदी ने मंगलवार को देशवासियों का आह्वान किया कि वह कोरोना महामारी की दूसरी लहर को पराजित करने के लिए धैर्य और अनुशासन का परिचय दें ताकि देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत न आए। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की प्राण रक्षा के लिए दवाई के साथ कड़ाई की नीति अपना रही है ताकि आर्थिक गतिविधियों पर कम से कम रोक लगाए बिना संकट से उबरा जा सके।

pm modi

पीएम ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे देश के नाम अपने संदेश में कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि कठिन समय में धैर्य न खोने, सही निर्णय लेने और सही दिशा में प्रयास करने से सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि कल नवरात्रि का आखिरी दिन है और रामनवमी भी है। राम हमें मर्यादाओं का पालन करना सिखाते हैं। वहीं रमजान के दिन है और ये हमें धैर्य, आत्मसंयम और अनुशासन की सीख देता है।

भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के मध्य पीएम मोदी ने मंगलवार को नेशनल लॉकडाउन को आखिरी उपाय बताते हुए इसकी संभावना को कम कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने रेमडेसिविर, इसके कच्चे माल तथा वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क खत्म करने की घोषणा की है। इस कदम से रेमडिसिविर इंजेक्शन की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और लागत घटाने में सहायता मिलेगी।

31 अक्टूबर तक लागू रहेगी ये छूट

रेमडिसिविर का प्रयोग कोविड-19 के उपचार में होता है। राजस्व विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मोदी सरकार ने जन हित में इन उत्पादों पर सीमा शुल्क खत्म करने का निर्णय़ लिया है। जिन उत्पादों पर अब आयात शुल्क नहीं लगेगा उनमें रेमडेसिविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स (एपीआई), इंजेक्शन रेमडेसिविर और रेमडेसिविर के विनिर्माण में काम आने वाली बीटा साइक्लोडेक्ट्रिन शामिल है। पीएम मोदी ने ऐलान करते हुये कहा कि आयात शुल्क की ये छूट इस साल 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

 

Related News