बंगाल हिंसा पर सख्त हुई मोदी सरकार, अमित शाह ने दिए ये आदेश, कहा-48 घंटें के अंदर…

img
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हो रही बेलगाम हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम बंगाल आ रही है, जो हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेगी। इन्हें 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में यह टीम बंगाल आ रही है, जो अपनी रिपोर्ट देगी।
bjp amit shah

सैकड़ों महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म

उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, घरों में तोड़फोड़, दफ्तरों में आगजनी लूटपाट हुई है। सैकड़ों महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और 15 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारे जाने की जानकारी पार्टी की ओर से दी गयी है। मुख्यमंत्री की ओर से पहल नहीं होने की वजह से हिंसा अभी भी जारी है, जिसे लेकर केंद्र सरकार सख्त हो चली है।

जवाब नहीं मिला तो हम कार्रवाई करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की है और राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क साध कर राजधर्म का पालन करने की अपील कर रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया था लेकिन जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद गृह मंत्रालय ने कहा था कि अगर जवाब नहीं मिला तो हम कार्रवाई करेंगे।
Related News