मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम- सड़क हादसे में जख्मी को पहुंचाएं अस्पताल और पाएं 5 हजार रुपए

img

सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, सड़क मंत्रालय रोड एक्टीडेंट के पीडि़तों को बुरी तरह चोट लगने के 60 मिनट के अंदर हॉस्पिटल पहुंचाने वाले लोगों को 5 हजार रुपए कैश इनाम देगा।

modi money

सरकार ने बीते कल को ‘नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना’ के लिए आदेश जारी किए। तो वहीं सरकार ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य इमेरजेंसी में रोड एक्सीडेंट पीडि़तों की सहायता करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है। कैश धनराशि के साथ एक सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

शुरू की जाएगी वेबसाइट

सड़क मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर दस सबसे नेक लोगों को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। मंत्रालय इसके लिए नई वेबसाइट शुरू करेगा, जहां पर जिला प्रशासन द्वारा प्रति माह घायलों की सहायता करने वाले नागरिक का नाम, एडरेस, फोन नंबर, घटना की डिटेल आदि का विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। जल्द ही इस योजना के लिए सरकार नई वेबसाइट लांच करेगी।

Related News