मोदी सरकार जल्द ही देगी रेलवे से कमाई का मौका, कर रही ये तैयारी

img

कोरोना का कहर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर असर डाल रहा है. आपको बता दें कि बीते साल केंद्र सरकार ने रेलवे की कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च किया था. गौरतलब है कि इस आईपीओ के जरिए निवेशकों ने बंपर कमाई की.

modi

वहीँ आपको बता दें कि अब सरकार रेलवे के जरिए ही कमाई का एक और मौका देने जा रही है. इस बार भी कमाई आईपीओ के जरिए ही होगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरकार साल के अंत तक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (आईआरएफसी) का आईपीओ लाने पर गौर कर रही है.

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में आईआरएफसी ने आईपीओ के लिए सेबी में डिटेल सब्मिट की थी. हालांकि, सेबी की ओर से अभी मंजूरी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएं.इस आईपीओ से सरकार को 500 से 1,000 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं. आपको यहां बता दें कि आईआरएफसी भारतीय रेलवे की विस्तार योजनाओं के लिए फंड जुटाती है.

 

Related News