पिपरी खालसा प्राथमिक विद्यालय में फलीभूत हो रही है मोहल्ला क्लास योजना

img

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना त्रासदी में बच्चों को संक्रमण से बचाते हुए उन्हें शिक्षित करने के लिए शुरू की गई मोहल्ला क्लास योजना फलीभूत होने लगी है। इसकी एक बानगी प्रतापगढ़ जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम के पिपरी खालसा स्थित प्राइमरी पाठशाला में देखने को मिल रही है, जहां प्रधानाध्यपिका डॉ प्रीति मिश्रा द्वारा बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ याद करने एवं नियमित अभ्यास करने के गुर सिखाए जा रहे हैं।

पिपरी खालसा प्राइमरी पाठशाला में संचालित मोहल्ला क्लास में इस अवसर पर डॉयट प्रवक्ता अनूप यादव ने शिक्षकों को सिखाने के तरीकों पर बृहद जानकारी दी। प्रधानाध्यपिका डॉ प्रीति मिश्रा के इस प्रयास से क्षेत्रीय लोग अभिभूत हैं। लोगों का कहना है कि यदि प्राइमरी स्कूलों में इसी तरह पढ़ाई होने लगे तो फिर बच्चों को मंहगे प्राइवेट स्कूलों में भेजने की जरूरत ही नहीं रह जायेगी।

इस अवसर पर सुभाष चंद्र मिश्रा, फरहान अहमद, शमसूम निशा, पंकज पाण्डेय, पंकज मिश्र, पूजा चौरसिया और शिक्षामित्र मीरा देवी ने मोहल्ला क्लास में भागीदारी की।बताते चलें कि वैसे डॉ प्रीति मिश्रा पाण्डेय ने अपने लगन वमेहनत से पिपरी खालसा प्राइमरी पाठशाला को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्हें इसके लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

Related News