Money Laundering Case: जैकलीन ने ED पर लगाया परेशान करने का आरोप, कोर्ट ने कहा- अगर सबूत थे तो अरेस्ट क्यों नहीं किया?

img

मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की रेग्यूलर जमानत याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई चल रही है। एक्ट्रेस जैकलीन भी कोर्ट पहुंच चुकी हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

जैकलीन फर्नांडिस (Money Laundering Case) ने कोर्ट में कहा कि मुझे अपने काम के लिए विदेशों में भी जाना पड़ता है लेकिन मुझे रोका गया। मैं पिछले साल जनवरी महीने में अपनी माँ से मिलने जा रही थी, लेकिन मुझे उनसे मिलने के लिए भी जाने नही दिया। जैकलीन ने कोर्ट में कहा कई इसे लेकर उन्होंने जांच एजेंसी को मेल भी किया था, लेकिन एजेंसी की तरफ से उसका भी कोई जवाब नहीं आया। जैकलीन के वकील ने कोर्ट में उनका पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नही किया है और जांच में भी बकायदा सहयोग कर रही हैं, लेकिन ED इस मामले में उन्हें परेशान कर रही है। (Money Laundering Case)

उधर सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आप पिक एंड चूस की पॉलिसी क्यों अपना रहे हैं। ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया कि जब जैकलिन को सबूतों से सामना करवाया गया तब उन्होंने फैक्ट के बारे में बताया। ईडी ने अदालत में बताया कि जैकलिन एक विदेशी नागरिक हैं और उनका परिवार श्रीलंका में रहता है। ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा कि दिसंबर 2021 में जैक्लीन ने भागने की कोशिश भी की थी। (Money Laundering Case)

वहीं ईडी का यह बयान सुनकर कोर्ट ने पूछा कि अगर आपके पास जैकलीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे तो आपने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया। अदालत ने ईडी से सवाल किया कि आपने एलओसी तो जारी कर दी लेकिन गिरफ्तारी क्यों नहीं की। (Money Laundering Case)

Gujarat Elections: गुजरात में कांग्रेस को फिर मिला झटका,अब इस नेता ने छोड़ी पार्टी

Corruption game in UP cooperative : फर्जी डिग्री धारी सुभाष चन्द्र पांडेय का सच उजागर पर क्यों रूक रही कार्रवाई?

Related News