लखनऊ की विद्युत व्यवस्था की मॉनीटरिंग

img

लखनऊ। लखनऊ में विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मुख्य अभियन्ता (वितरण) ट्रांस-गोमती के नेतृत्व में 6/34 विपुल खण्ड उपकेन्द्र के अन्तर्गत 63 के0वी0ए0 परिवर्तक की जांच कर उपकेन्द्र के यार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिवर्तक की लोड बैलेसिंग की कार्यवाही के साथ फ्लैग मार्च कर उपभोक्ताओं को जागरूक करने की भ कार्यवाही की गयी।

लेसा ट्रांस-गोमती के विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-दशम् के अन्तर्गत विकास नगर के 33/11 के0वी0 विकास नगर उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर 4ग10 उपकेन्द्र के पीक लोड को बैलेस करने का कार्य किया गया।

अधिशासी अभियन्ता रहीमनगर के नेतृत्व में रात्रि निरीक्षण के दौरान मणियांव ग्राम के अन्तर्गत दो 630 के0वी0ए0 परिवर्तक एवं एक 400 के0वी0ए0 परिवर्तक की लोड बैलेसिंग कर उस पर लगे लाग को ठीक करने की कार्यवाही की गयी।

राधा ग्राम विद्युत उपकेन्द्र में अधिशासी अभियन्ता ठाकुरगंज द्वारा नाइट पैट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी ना करने एवं समय से अपना विद्युत बिल देने के लिए जागरूक किया ।

विद्युत नगरीय वितरण खण्ड चौक के हुसैनाबाद सुरैया मंजिल शीश महल क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी नादान महल के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड कर 22 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी करते पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एफ0आई0आर0. दर्ज करायी गयी।

विद्युत नगरीय वितरण खण्ड में मॉर्निंग रेड चलाकर लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी तथा इसी क्रम में राजाजी पुरम उपकेन्द्र में भी नाइट पैट्रोलिंग कर लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी।

Related News