OMG!! रोगियों के कोरोना टेस्ट सैंपल छीनकर भागे बंदर, पेड़ पर बैठ चबा डाली रिपोर्ट

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी में मेरठ के मेडिकल कॉलेज में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। 29 मई को मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब बंदरों ने एक लैब टेक्नीशियन से कोविड-19 जांच के सैंपल ही छीन लिए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है बंदर पेड़ पर बैठा है और सैम्पल कलेक्शन किट चबा रहा है।

Monkey

वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज के हेड ने बताया कि जो सैम्पल बंदर ले गए हैं वो कोविड-19 के गले के सैंपल नहीं थे बल्कि कोविड-19 के मरीजों के रुटीन चैकअप के लिए भेजे गए सैम्पल थे। लेकिन कोविड-19 के जिन तीन मरीजों के सैंपल बंदरों ने छीने थे उन्हें बाद में फिर से लिया गया है।

पढ़िए-मंदिर और गलियों को सेनेटाइज कर रही हैं लखनऊ की उजमा, CAA के विरोध में कर चुकी हैं बड़ा कारनामा

वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कैसे बंदर पेड़ पर बैठकर छीने गए सैंपल को खाने की कोशिश कर रहा है और उसे बाद में गिरा देता है। यूपी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जबकि 179 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7170 हो गई है।

Related News