इस देश में CORONA से 1000 से ज्यादा मौतें, अब बॉडी बैग्स और ताबूतों की पड़ी कमी

img

नई दिल्ली ।। ब्रिटेन में CORONA के अब तक 17000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। CORONA से जिन लोगों की मौत हो रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। ऐसे में ब्रिटेन के अंतिम संस्कार में काफी संकट पैदा हो गया है। यहां ताबूतों की भी कमी हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन की फनरल सर्विस पोएटिक एंडिग्स के मालिक लूइस विंटर आजकल अपनी कंपनी बंद करने की सोच रहे हैं। लुइस का कहना है कि आजकल अधिकतर CORONA से होने वाली मौतों के शरीर फनरल के लिए लाए जा रहे हैं। इन शरीरों से CORONA फैलने का खतरा है, इसलिए महंगे बॉडी बैग्स के बिना इन्हें दफनाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा इस शवों को साफ करने के लिए मेरे स्टाफ को भी प्रोटेक्टिव गियर्स की जरुरत है, लेकिन हमें वो उपलब्ध ही नहीं हैं। लूइस ने कहा हमारी जान की चिंता किसी को नहीं है। हमारे पास प्रोटेक्टिव गियर्स नहीं हैं। सुरक्षा के लिए हमें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है।

एक अन्य फनरल सर्विस की मालिक लूसी कॉलबर्ट ने बताया कि प्रोटेक्टिव गियर्स के बिना काम नहीं कर सकते और अब इनकी कीमत तीन गुना से भी अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि चीन में बढ़ते मामलों के बाद ही उन्होंने कुछ सामान पहले से खरीद लिया था, लेकिन जितनी मौतें हुई हैं उसका अंदाज़ा नहीं था। अब लॉकडाउन में सप्लाई नहीं है और उनके पास फनरल के लिए ज़रूरी सामन भी नहीं बचा है।

पढ़िए-CORONA- इस देश में कई लोगों ने पिया जहरीला पदार्थ, अभी तक 300 की मौत, 1 हजार से ज्यादा भर्ती

नेशनल सोसायटी ऑफ़ अलायड एंड इंडिपेंडेंट फनरल डायरेक्टर के सीईओ टेरी टेनेन्स ने बताया कि सरकार ने गाइडलाइंस तो जारी कर दीं हैं, लेकिन हमें इनका पालन करने के लिए सप्लाई कहां से मिलेगी, इसके बारे में अभी तक कुछ बताया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि बिना प्रोटेक्टिव गियर्स के काम करना हमारी और हमारे परिवार की जान खतरे में डाल सकता है। हॉस्पिटल्स, पुलिस और अन्य सर्विसेज के पास सभी सामन मौजूद हैं लेकिन CORONA का सीधा सामना करने वाले हम लोगों की चिंता किसी को नहीं है।

Related News