50 दहशगर्दों के उड़े चीथड़े- सबसे बड़े हवाई हमले से कांपे आतंकी, अलर्ट मोड पर सारे देश

img

फ्रांस की सरकार की ओर से सेंट्रल माली में हवाई हमला करके अलकायदा से सम्बद्ध 50 से अधिक जिहादी मारे गए हैं। यह जानकारी सोमवार को फ्रांस ने दी है। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने बताया कि यह हमला शुक्रवार को बुर्कीना फासो और नाइजर की सीमाओं के पास किया गया।

Terrorist attack

फ्लोरेंस ने फ्रांस के नेतृत्व वाले एंटी जिहादी ऑपरेशन बरखाने का जिक्र करते हुए बताया कि बरखाने बल ने 30 अक्टूबर को माली में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें 50 से अधिक जिहादियों को निष्प्रभावी कर दिया और साथ ही हथियारों और अन्य सामग्री को जब्त भी कर लिया। इस दौरान 30 मोटरसाइकलें भी नष्ट की गईं।

फ्रांस की सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेडरिक बारब्री ने बताया कि चार आतंकवादियों को पकड़ा गया है। ये लोग सेना पर  हमला करने वाले थे।

Related News