मोर्गन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया, कहा- गेल से खतरनाक है ये क्रिकेटर

img

KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने पंजाब किंग्स के विरूद्ध मिली 5 विकेट से जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने मोर्गन के नाबाद 47 और राहुल त्रिपाठी के 41 रन की सहायता से 16.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

IYON MORGAN

कोलकाता की ये छह मैचों में दूसरी जीत है। मैच के बाद आयोजित एक वर्चुअल पत्रकार वार्ता में कप्तान मोर्गन ने कहा, ‘‘यह जीत आसानी से नहीं मिली। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और नियंत्रित गेंदबाजी करके पंजाब को कम स्कोर पर रोका। हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।’’

KKR के कप्तॉन ने तेज गेंदबाज शिवम मावी से निरंतर चार ओवर कराने के बारे में कहा, ‘‘मावी के आंकड़े गेल के सामने अच्छे थे, इसलिए मैनें उनसे चार ओवर करवाए (यानि गेल से बेहतर हैं शिवम मावी)। मैं वैसे कभी किसी गेंदबाज से निरंतर तीन ओवर भी नहीं करवाता हूं।’’ भारत मे निरंतर बढ़ रहे कोविड मामलों पर मोर्गन ने कहा,”बाहर जो कुछ हो रहा है, उसमें हम अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे है। केकेआर की ओर से मैं सबके लिए कामना करता हूं।”

Related News