यूपी के ज्यादातर जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी राहत, राजधानी समेत पांच जिलों में जारी रहेगा …

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने वाली है। योगी सरकार उन जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने पर विचार कर रही है जहां रिकवरी रेट ज्यादा है और नए मामले बेहद कम मिल रहे हैं। हालांकि पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी। इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होने वाले जिलों में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। राजधानी लखनऊ समेत जिन जिलों में अभी भी सौ से ज्यादा केस आ रहे हैं वहां कर्फ्यू जारी रहेगा।

 

कोरोना कर्फ्यू से राहत देने का फैसला आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम 9 के साथ होने वाली बैठक में हो सकता है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई टीम-9 की बैठक में प्रदेश के हालत पर चर्चा के दौरान इस पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक़ बाजारों को इस तरह खोलने की योजना है कि एकदम से भीड़ न बढ़े और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी होता रहे।

सूत्रों के मुताबिक़ कपड़े की दुकान, वैवाहिक वस्तुओं, निर्माण सामग्री की दुकाने, होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत कर्मी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है। शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून व सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों पाबंदियां जारी रहेगी। इसी तरह कंटेनमेट जोन की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं। इसलिए सरकार जनता को राहत देने के मूड में है। हमीरपुर जिले में पिछले 24 घंटे में एक भी नए केस सामने नहीं आए। इसी तरह 19 जिलों में संक्रमण के मामले दस से कम हैं। 50 जिलों में संक्रमण की दर सौ से कम है। हालांकि राजधानी लखनऊ सहित पांच जिलों में अभी रोजाना सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Related News