मां ने बाहर जाने के लिए नहीं दिए रुपये तो युवक ने घर में लगा दी आग, गर्भवती भाभी की जलकर हुई मौत

img

लक्ष्मीगंज (कुशीनगर)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां रामकोला थाना क्षेत्र के पगार गांव के छपरा टोला में रविवार की देर शाम एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। इसके साथ ही उसने अपने बड़े भाई की झोपड़ी में भी आग लगा दी जिससे उसकी गर्भवती भाभी की जलकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इसके बाद भाभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी युवक हिरासत में ले लिया है।

AAG

मिली जानकारी के अनुसार पगार गांव के छपरा टोला का रहने वाला राजू बाहर कमाने जाने के लिए मां से रुपये मांग रहा था लेकिन मां ने रुपये न होने की बात कहते हुए मना कर दिया जिस पर राजू को गुस्सा आ गया और उसने पहले अपनी और फिर भाई की झोपड़ी में आग लगा दी। दोनों झोपड़ियों के जल जाने की वजह से परिवार के के लोगों के पास ठंड में न तो सिर छुपाने की जगह बची और न पहनने-ओढ़ने को कपड़े व बिस्तर।

सीओ खड्डा और तहसीलदार कप्तानगंज ने घटनास्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि राजू अक्सर घर में झगड़ा करता रहता था। बताया जाता है कि राजू पहले मुंबई में खाना बनाने का काम करता था लेकिन लगभग आठ महीने पहले वह घर वापस लौट आया। यहां वह कोई काम-धंधा नहीं करता था। ग्रामीणों के मुताबिक राजू पिछले कुछ दिनों से मां पर बाहर जाने के लिए रुपये की मांग कर रहा था। राजू सिंह (22) तीन भाई हैं।

आरोप है राजू ने पहले अपनी झोपड़ी में आग लगाई और उसके बाद बड़े भाई जितेंद्र सिंह की झोपड़ी में भी आग लगा दी। राजू ने जिस समय भाई की झोपडी में आग लगाई उस समय उसकी भाभी यानी जितेंद्र की पत्नी रंजना (36) घर में ही काम कर रही थी। घर में अचानक लगी आग को देखकर वह बच्चों को उठाकर किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकाली और खुद सामान निकालने के लिए अंदर चली गई। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वह आग में झुलस कर मौत हो गयी।

Related News