मां क्वारंटाइन, पिता की मौत, बच्चा 10 दिनों से अकेला

img

देहरादून॥ कोविड-19 के हमले से सबसे अधिर प्रभावित होने वाला राज्य “महाराष्ट्र” है क्योंकि यहां रोगियों का आंकड़ा सबसे अधिक है। कई लोगों ने अपनों को खोया है। कुछ ऐसी ही स्टोरी गोरेगांव ईस्ट के रहने वाले 11 वर्षीय हर्षिल सिंह की है जिसके पिता की 13 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते मृत्यु हो गई।

परिवार ये दुख झेल ही रहा था कि इसी बीच उसकी मां का परिणाम भी कोविड-19 पॉजिटिव आया, जिसके बाद उन्हें कांदिवली पूर्व के ESIS हॉस्पिटल में क्वरन्टीन होने पड़ा। जबकि हर्षिल का टेस्ट निगेटिव आया, जिससे उसे घर पर अकेला ही रहना पड़ा।

कॉल पर मुम्बई मिरर से बात करते हुए, मासूम ने कहा कि उसके बापू को गले में खराश थी, और फिर धीरे-धीरे खांसी और छींकें आने लगी। एक दिन बाद वे उल्टियां कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जयशंकर पंडाराम जो हर्शिल के ऊपर वाले अपार्टमेंट में रहते हैं, वे पड़ोसी को पता चला हर्शिल की पिता के साथ उसकी मम्मी भी कोविड-19 की चपटे में हैं, तो उन्होंने हर्षिल की जिम्मेदारी अपने पड़ोसी का दे दी।

पढि़ए-यहां तालाब से निकले 500-2000 के नोट, पूरे इलाके में खौफ

Related News