उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के भैंसियाछाना ब्लॉक में बारात में आ रही एक अल्टो कार आज खाई में गिर कर हादसे का शिकार हो गई। इसमें चार लोगों की तुरंत मृत्यु हो गई जबकि दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। जानकारी पर पुलिस और आपदा की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने कहा कि बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी। आज सवेरे वापसी के दौरान ऑल्टो कार जनपद अल्मोड़ा में काफलीगैर रोड पर नौगांव-जमराड़ी बखरिया के मध्य बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में 3 पुरुष और एक महिला सहित टोटल चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
आसपास के लोगों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद पुलिस-प्रशासन और आपदा की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मृतकों में दूल्हा पक्ष के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--