इस राज्य में बादल छंटने के साथ मौसम होगा साफ, तापमान में होगी बढ़ोत्तरी

img

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। दिनभर मौसम साफ रहने और धूप निकलने के बाद शाम को अचानक आसमान में बादल छा रहे हैं और झमाझम बारिश हो रही है। मंगलवार को भी मौसम ने एकबार फिर करवट ली। राजधानी भोपाल में रात करीब 10 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं इंदौर में देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई। ग्वालियर में कई जगहों पर ओले गिरे।

weather department

बुधवार सुबह से भी राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों पर आंशिक बादल बने हुऐ हैं और मौसम में हल्की ठंडक है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से बादल छंटने लगेंगे और धीरे-धीरे मौसम साफ होने की संभावना है। इसके बाद दिन का तापमान बढ़ने लगेगा और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू काश्मीर में सक्रिय है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवात विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है।

इन चार वेदर सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मध्यप्रदेश के वातावरण में नमी आ रही है। इससे बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ बरसात हो रही है।

इसी कारण मंगलवार शाम को इंदौर जिले और उज्जैन संभाग के आगर, शाजापुर और नीमच जिलों तेेज हवाएं व गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। बुधवार से ये वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने लगेंगे। 25 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा। बादल छंटने से आसमान साफ और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। हवाओं का रुख उत्तरी होने से रात के तापमान में गिरावट आएगी।

इंदौर में मौसम रहेगा साफ

बुधवार को इंदौर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन आसमान में मध्यम ऊंचाई वाले बादल बने रहेंगे। ग्वालियर, सागर, चंबल और जबलपुर संभाग में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 मार्च को एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है लेकिन इसके असर बारिश नहीं होगी। इंदौर सहित प्रदेशभर में तापमान बढ़ेंगे। ऐसे में 28 मार्च से इंदौर सहित प्रदेशभर में गर्म दिनों की शुरुआत होगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

 

Related News