अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी, जानिए कौन है पहले पायदान पर

img

नई दिल्ली। दुनिया भर के अरबपतियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट के टॉप टेन अरबपतियों में भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज में मालिक मुकेश अंबानी का नाम नहीं है। इस लिस्ट में पहले साथ पर एलन मस्क ने जगह बनाई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत में 6.06 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही अब मस्क की दौलत 236 बिलियन डॉलर हो गई है।

mukesh ambani

वहीं, दूसरे नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं। जेफ बेजोस की दौलत 5.63 बिलियन डॉलर बढ़कर 197 बिलियन डॉलर हो गई है। दौलत के मामले में वह एलन मस्क से मात्र 39 बिलियन डॉलर पीछे ही हैं। इधर भारत के सबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी को बड़ा झटका लगा है। मुकेश अंबानी की दौलत 30.2 मिलियन डॉलर घट गई है। अब अंबानी का नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर है।

इस गिरावट के चलते मुकेश अंबानी टॉप 10 अरबपतियों की सूची में जगह नहीं बना पाए। रैंकिंग के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं। वहीं अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की दौलत 77 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। गौतम अडानी की दौलत अब 77.7 बिलियन डॉलर है।

रैंकिंग के मामले में वह 13वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही भारत के अजीम प्रेमजी 40.5 बिलियन डॉलर के साथ 33वें स्थान पर जबकि शिव नादर 30.7 बिलियन डॉलर के साथ 46वें स्थान पर हैं। राधाकिशन दमानी की दौलत 27.8 बिलियन डॉलर है। वह दुनिया के 55वें सबसे अमीर अरबपति हैं।

Related News