मुकेश अंबानी की संपत्ति में हुआ बड़ा फेरबदल, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

img

नई दिल्ली॥ एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 23 दिसंबर तक 17 अरब डॉलर (1.21 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोत्तरी हुई। इसकारण उनकी नेटवर्थ 61 अरब डॉलर (4.34 लाख करोड़) हो गई। सूचना ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स में सामने आई है।

मुकेश अंबानी के मुकाबले में अलीबाबा के फाउंडर जैक मा की संपत्ति 11.3 अरब डॉलर बढ़ी (80,483 करोड़), जबकि इसके उल्टे अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को 13.2 अरब डॉलर (94 हजार करोड़) की क्षति हुई। रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की संपत्ति में इजाफे के पीछे प्रमुख वजह उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 40 फीसदी का उछाल।

उछाल इस अवधि में देश के बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के मुनाफे के दोगुने से भी ज्यादा है। इन्वेस्टर्स रिलायंस पर पैसा लगा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि टेलीकम्युनिकेशंस और रिटेल जल्द ही मोटा पैसा बरसाएंगे। देश में अमेजन की तर्ज पर लोकल ई-कॉमर्स खड़ा करने के लक्ष्य से अंबानी ने जियो पर अब तक तकरीबन 50 अरब डॉलर खर्च किए हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि तीन साल में जियो इस क्षेत्र में नंबर-1 हो गया है।

मुकेश अंबानी ने कहा था कि ऑयल और गैस जैसे पारंपरिक व्यापारों से इतर टेलीकम्युनिकेशंस और रिटेल जैसे नए कारोबारों से कुछ सालों में रिलायंस की 50 फीसदी कमाई होगी। फिलहाल यह 32 फीसदी है। 2021 तक अपने ग्रुप को कर्ज मुक्त बनाने के अंबानी के लक्ष्य ने रिलायंस के स्टॉक को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

पढ़िए-आर्थिक मंदी दूर करने के लिए IMF ने मोदी सरकार को दी ये सलाह, मान लिया तो भारतीयों की बल्ले-बल्ले

रिलायंस के शेयर्स की कीमत 2016 के अंत से अब तक लगभग तीन गुना हो गई है। कंपनी की योजनाओं में रिलायंस के ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस में सऊदी अरेबियाई ऑयल कंपनी को हिस्सेदारी देना, टेलीकम्युनिकेशंस और रिटेल यूनिट को पांच साल के अंदर लिस्ट कराना, टॉवर असेट की सेल शामिल है।

Related News