मुकेश अंबानी का सबसे बड़ा तोहफा, मुफ्त में मिलेगा ये बड़ी सर्विस

img

नई दिल्ली ।। JIO गुरुवार को एक सीमित समय के लिए फ्री होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज ऑफर कर सकती है। यह कदम उन करीब पांच लाख कस्टमर्स को प्रिव्यू ऑफर के तहत उठाया जा सकता है, जो JIOफाइबर के ट्रायल्स से जुड़े हैं। मामले से वाकिफ एक शख्स ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘JIO कई फ्री-सर्विस टाइम बैंड्स पर विचार कर रही है। ये अवधि एक पखवाड़े से लेकर एक महीने तक हो सकती है। यह ऑफर उन कस्टमर्स को दिया जाएगा, जो ट्रायल से जुड़े हैं।’

रिलायंस JIO की फाइबर बेस्ड होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज पांच सितंबर को लाइव होंगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल्स से जुड़ने वाले करीब पांच लाख कस्टमर्स को सीमित प्रिव्यू पीरियड में JIOफाइबर का कोई भी प्लान मुफ्त में लेने की छूट दी जा सकती है। इस संबंध में JIO ने ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया।

पढि़ए-आसमान से आ रही है आफत, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश

JIOफाइबर के प्लान का दाम 700 रुपये से लेकर 10000 रुपये महीने के बीच होगा। कंपनी इन प्लान के तहत 100 Mbps स्पीड ऑफर करेगी। इसकी अधिकतम सीमा 1 Gbps होगी। जिन कस्टमर्स ने JIOफाइबर के ट्रायल में शामिल होने का विकल्प चुना है, उन्हें 100 जीबी का स्टार्टअप डेटा और फ्री लैंडलाइन दिया गया है। यह 100 जीबी डेटा खत्म हो जाने पर उन्हें करीब 1000 जीबी डेटा मुफ्त मिलता है। यह 24 बार में 40 जीबी फ्री रिचार्ज के जरिए दिया जाता है। ये सेवाएं अब 2500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट देने पर उपलब्ध हैं।

JIO अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस के सभी कस्टमर्स को फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर सकती है। रिलायसं JIO ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ‘शुरुआत में हम अपने सभी कस्टमर्स को कॉम्प्लिमेंटरी JIOफाइबर इंस्टॉलेशन और कनेक्शन ऑफर कर रहे हैं। रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा अभी कोई अतिरिक्त इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं है।’

फोटो- फाइल

Related News