विधानसभा में ये बड़ा पद सकते हैं मुकुल रॉय, TMC ने दी हरी झंडी

img

कोलकाता॥ BJP का साथ छोड़कर TMC में वापस लौटने वाले ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी मुकुल रॉय को पार्टी में अहम सांगठनिक जिम्मेदारियां तो पहले ही मिल चुकी हैं। अब उन्हें राज्य विधानसभा में भी महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा। उन्हें पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएससी) का चेयरमैन बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।

mukul roy

सूत्रों ने बताया है कि बुधवार को अपराह्न तीन बजे मुकुल रॉय विधानसभा में जाकर पीएसी चेयरमैन के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश विधानसभा में पीएसी चेयरमैन का पद काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि राज्य सरकार के आय और व्यय का पूरा हिसाब इसी कमेटी को रखना होता है। इसमें कुल 20 सदस्य होते हैं। BJP की ओर से इसके लिए अभी तक छह सदस्यों के नाम को प्रस्तावित किया जा चुका है। मुकुल रॉय अभी भी लिखित रूप से BJP के विधायक हैं। अमूमन पीएसी चेयरमैन का पद किसी विपक्षी विधायकों को ही दिया जाता है। लेकिन इस बार यह परंपरा टूट सकती है और मुकुल रॉय को यह पद मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।

Related News