मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार की अर्जी CJM ने खारिज की, जाने पूरा मामला

img

लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यालय कक्ष से आभूषण एवं नगदी चोरी होने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली सपा प्रमुख मुलायम सिंह की रिश्तेदार अम्बी बिष्ट की अर्जी सीजेएम आनन्द प्रकाश सिंह ने खारिज कर दी है।

अम्बी बिष्ट ने अपनी अर्जी में आरोप लगाया है कि वह लविप्रा में उपसचिव के पद पर तैनात थी जहां से 31 जनवरी 2018 को उसका तबादला फर्रुखाबाद करके तीन फरवरी को मौखिक रूप से कार्यमुक्त कर दिया गया था। आरोप है कि वादिनी के कार्यालय कक्ष एवं उससे लगे कैंप कार्यालय को उपाध्यक्ष लविप्रा ने ताला लगा दिया था। जिसमें दवाई, बैकिंग अभिलेख, सेवा संबंधी प्रपत्र एवं आभूषण गायब मिले। लिहाजा रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

अदालत ने अर्जी निरस्त करते हुए कहा है कि क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि वादिनी अम्बी बिष्ट ने पिछले 22 वर्षों में अपने परिवार के नाम कई प्लाट आवंटित कराए। जिसकी जानकारी उपाध्यक्ष प्रभू एन.सिंह को होने पर अम्बी बिष्ट का स्थानान्तरण किए जाने तथा परिवार को आवंटित प्लाट निरस्तीकरण की कार्यवाही कराए जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा हैं तथा कार्यालय में आभूषण रखे जाने का कोई साक्ष्य नहीं पाया गया।

Related News