इस मुद्दे पर पहली बार बोले मुलायम सिंह यादव, सियासत गर्म

img

इटावा ।  सरकारी आवास को लेकर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। जिससे प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है।

दरअसल, उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि पू्र्व मुख्यमंत्रियों को हमेशा सुविधाएं नहीं दी जा सकती है। जिससे आम और खास में कोई अंतर नहीं रहता है। तो वहीं इस मामले पर मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान देकर विपक्ष की धड़कने तेज कर दी है।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने किया बड़ा एलान, मैनपुरी से नहीं यहां से लड़ेंगे चुनाव

सपा संरक्षक ने कोर्ट फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आवास खाली कर देने से क्या देश की हालत सुधर जाएगी? कोर्ट द्वारा बंगला खाली करने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है। हम 2 महीने में अपनी बात रखेंगे।

पढ़िए- बसपा सुप्रीमो मायावती के समर्थन में उतरे ओमप्रकाश राजभर, दिया ये चौंकाने वाला बयान

उन्होंने आगे कहा कि एक 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा किसी और पूर्व मुख्यमंत्री के पास अपने खुद के मकान तक नहीं हैं। तो वह कहां जाएंगे?

आपको बताते चलें कि कोर्ट के आदेश के बाद कल्याण सिंह, मायावती, अखिलेश यादव, एनडी तिवारी, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, को सरकारी बंगले खाली करने होंगे।

फोटोः फाइल

Related News